90 निकायों को चुनाव परिणाम, 48 में काँग्रेस तो 37 में भाजपा का बना बोर्ड
20 जिलों के 90 निकाय के चुनाव ( election results of 90 bodies ) नतीजों में एक बार फिर से कांग्रेस ( Congress ) को बढ़त मिली है। 48 निकायों में कांग्रेस और 37 निकायों में भाजपा ( BJP) के अध्यक्ष बने हैं। वहीं, तीन निकायों में निर्दलीय, एक निकाय में एनसीपी और एक निकाय में आरएलपी का अध्यक्ष चुना गया है। हालांकि कांग्रेस ने दावा 50 से ज्यादा निकायों में अपने प्रमुख बनाने का किया था। 2015 के चुनाव की तुलना में कांग्रेस ने भाजपा पर बढ़त हासिल करते हुए लगभग दोगुने निकायों में बोर्ड बनाने में कामयाब रही है। 2015 में कांग्रेस इन निकायों में से सिर्फ 25 में ही बोर्ड बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि कांग्रेस की ओर से 48 के अलावा दो अन्य बोर्ड में कांग्रेस समर्थित के अध्यक्ष बनने का दावा किया जा रहा है। पार्टी के प्रभारी अजय माकन ने नतीजों के बाद ट् वीट कर कहा है कि इतिहास में पहली बार, कई शहरों में कांग्रेस ने बाजी मारी है। उन्होंने कांग्रेस 48+2, भाजपा 37 का आंकड़ा बताया है। साथ ही यह भी कहा है कि कुल 195 नगर निकायों के चुनावों में कांग्रेस 120 और भाजपा 74 नगर अध्यक्ष जीत पाई है। राजस्थान के शहरों में कांग्रेस की ऐसी जीत पहली बार मिली है। पीसीसी के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के जिले सीकर में 7 निकायों में से 6 में कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया है।
इन निकायों में बीजेपी का अध्यक्ष
अजमेर, बिजयनगर,किशनगढ़, कुशलगढ़, आसींद, भीलवाड़ा, जहाजपुर, मांडलगढ़, शाहपुरा, श्रीडूंगरगढ़, कपासन, बीदासर, छापर, रतननगर, डूंगरपुर, पोकरण, झालावाड़, पिड़ावा, झालरापटन, सूरजगढ़, बग्गड़, नावां, परबरसर, बाली, फालना, जैतारण, रानीखुर्द, सादड़ी, सोजत सिटी, तख्तगढ़, प्रतापगढ़, देवगढ़, श्रीमाधोपुर, निवाई, मालपुरा, टोडारायसिंह, फतेहनगर,
इन निकायों में कांग्रेस अध्यक्ष
केकड़ी, सरवाड़, गुलाबपुरा, देशनोक, बूंदी, लाखेरी, केशोरायपाटन, नैंनवा, कापरेन, इंद्रगढ़, बड़ी सादड़ी, बेगूं, राजलदेसर, रतनगढ़, सरदारशहर, तारानगर, सुजानगढ़, सागवाड़ा, संगरिया, पीलीबंगा, रावतसर, नोहर, भादरा, सांचौर, अकलेरा, भवानीमंडी, खेतड़ी, मंडावा, उदयपुरवाटी, मुकुंदगढ़, नवलगढ़, चिड़ावा, डेगाना, कुचामनसिटी, कुचेरा, लाडनूं, मेड़ता सिटी, छोटी सादड़ी, राजसमंद, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ शेखावाटी, खंडेला, रींगस, लोसल, देवली, उनियारा, सलूम्बर,
यहां निर्दलीय, एनसीपी और आरएलपी
नोखा में एनसीपी, मूंडवा में आरएलपी, नागौर में निर्दलीय, भींडर में निर्दलीय और गंगापुर में निर्दलीय।