उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटा, 100 से 150 लोगों के मारे जाने की आशंका,तीन शव बरामद
सेना को किया गया अलर्ट
उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सेना को अलर्ट कर दिया गया है. सेना की ओर से किये गये एक ट्वीट में कहा गया है कि सेना हेलीकॉप्टर के जरिये प्रदेश में आये बाढ़ से निपटने में मदद करेगी. ऋषिकेश के पास स्थित मिलिट्री स्टेशन स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बचावकार्य में जुटा है.
NDRF के डीजी ने कहा-एक पुल प्रभावित हुआ
एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने मीडिया को जानकारी दी बीआरओ द्वारा बनाया गया एक पुल प्रभावित हुआ है. ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को बहुत नुकसान हुआ है. चमोली और जोशीमठ इलाके सर्वाधिा प्रभावित हैं. दिल्ली से देहरादून के लिए तीन-चार टीम एनडीआरएफ की भेजी जायेगी.
ITBP के 200 जवान बचाव कार्य में जुटे
ITBP के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि 200 जवान स्थानीय प्रशासन की मदद से बचाव कार्य में जुटे हैं. एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है और दूसरी टीम जोशीमठ के पास तैनात है जो लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. स्थिति नियंत्रण में है और कम से कम नुकसान हो इसके प्रयास किये जा रहे हैं.
अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 7, 2021
पीएम मोदी ने सीएम रावत से की बात, स्थिति की समीक्षा की
पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की. साथ ही उन्होंने बचाव और राहत कार्य का जायजा लिया.
गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम रावत से बात की
गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में आये प्राकृतिक आपदा की सूचना मिलने के बाद CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, DG ITBP व DG NDRF से बात की. अमित शाह ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. NDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गयी हैं. देवभूमि को हर संभव मदद दी जाएगी.
While in Assam, PM @narendramodi reviewed the situation in Uttarakhand. He spoke to CM @tsrawatbjp and other top officials. He took stock of the rescue and relief work underway. Authorities are working to provide all possible support to the affected.
— PMO India (@PMOIndia) February 7, 2021
100 से 150 लोगों के मारे जाने की आशंका
उत्तराखंड के चीफ सेक्रटरी ओम प्रकाश ने जानकारी दी है कि इस दुर्घटना में 100-150 लोगों के मारे जाने की आशंका है
अलकनंदा नदी के पानी का बहाव सामान्य से कम हुआ
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है किनंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है. नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है लेकिन बहाव कम होता जा रहा है. राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नज़र बनाये हुए हैं.
योगी आदित्यनाथ ने की सहायता की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर उत्तराखंड को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाये.