राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में निकली 882 पदों की भर्ती
RSMSSB Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2021 Notification : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड {RSMSSB} ने कृषि पर्यवेक्षक {Agriculture Supervisor} के कुल 882 रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. 10+2 या बीएसएससी (कृषि) से पास कैंडिडेट्स अपने ऑनलादन आवेदन चयन बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर या एसएसओ आईडी के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू होगी जो 17 मार्च 2021 तक चलती रहेगी.
राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक {Agriculture Supervisor} भर्ती 2021 नोटिफिकेशन 5 फरवरी 2021 को जारी किया गया.
रिक्तियों की कुल संख्या : 882 पद
पदों का विवरण
कृषि पर्यवेक्षक – 882 पद
शैक्षिक योग्यताएं : राजस्थान में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीएससी (कृषि), बीएससी (कृषि-उद्यान) अथवा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (कृषि के साथ) या सीनियर माध्यमिक या पुरानी योजना के साथ उच्च माध्यमिक परीक्षा पास होना चाहिए. देवनागरी लिपि हिंदी में लिखने- पढ़ें और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा {1 जनवरी 2022 को }: इस पद अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और अधिकतम आयु 40 साल से अधिक नहीं होना चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी.
महत्वपूर्ण तारीखें:
-
- राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा 2021 नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख: 5 फरवरी 2021
-
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तारीख: 16 फरवरी 2021
-
- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख: 31 मार्च 2021
आवेदन शुल्क:
-
- सामान्य वर्ग – 450/- रुपए
-
- ओबीसी – 350/- रुपए
-
- एससी – एसटी – 250/- रुपए {सभी वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर यानी जिनकी आय5 लाख सालाना से कम है}
वेतनमान: सातवें वेतन आयोग के अनुसार, पे मैट्रिक्स लेवल -5 निर्धारित है.
राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती के ऐसे करें आवेदन
पात्र कैंडिडेट्स राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2021 की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करें. इसके लिए कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन 31 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं.