मोमासर – मोबाइल मोबाइल डेंटल कैम्प का आयोजन
आज दिनांक 05.02.21 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोमासर में मोबाइल डेंटल वेन के कैंप के द्वारा 42 बच्चों को डॉक्टर अलकेश द्वारा दंत चिकित्सा उपलब्ध करवाई गई ।
जिसमें बीसीएमओ डॉक्टर संतोष आर्य , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोमसर के प्रभारी डॉक्टर सीता राम यादव के नेतृत्व में आरबीएसके टीम श्रीडूंगरगढ़ के डॉक्टर भानु प्रताप सिंह , डॉक्टर मिथलेश रायाल , सुश्री अंकिता मुटरेजा , इंद्रा सियाग जी , सुशीला सिद्ध जी , बनवारी लाल जी का विशेष सहयोग रहा ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुकुमार कस्यप और जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता के विशेष सहयोग से यह काम अच्छे तरीके से संपन्न हुआ ।