♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोंडागांव को विधायक मोहन मरकाम ने दी बड़ी सौगात

छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने आज कोंडागांव को बड़ी सौगात देते हुए विधायक निधि से प्रदत्त लगभग 33 लाख की लागत के एडवांस लाइफ स्पोर्ट सिस्टम (जीवन रक्षा प्रणाली) से सुसज्जित एम्बुलेंस का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव में स्वास्थ्यगत समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए पिछले विधायकी कार्यकाल में मेरे विधायक निधि से विकास खण्ड माकड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रांधना एवं अनतपुर को 01-01 एम्बुलेन्स प्रदाय किया था ।
हाल ही में बस्तर विकास प्राधिकरण मद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामपुर एवं बड़ेबेन्दरी को भी 01-01 एम्बुलेन्स प्रदाय किया गया है । अक्सर देखा गया कि गम्भीर बीमारी से ग्रसित या घायल
जिले के कई मरीज रायपुर या अन्य किसी शहर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं, क्योंकी रास्ते में उन मरीजों को ईलाज की पर्याप्त सुविधाओं की कमी के कारण डाक्टर ईलाज करने में असमर्थ हो जाते हैं ।
मुझे यह महसुस हुआ कि जिला अस्पताल कोण्डागांव में लाईफ सपोर्ट सिस्टम की सुविधा के साथ एम्बुलेन्स की व्यवस्था किया जाना अत्यन्त आवश्यक होगा और इस हेतु मैंने अपने विधायक निधि के लगभग 33 लाख रूपये इस कार्य के लिए स्वीकृत किया ।
लाइफ सपोर्ट सिस्टम विज्ञान की आधुनिकतम चिकित्सा प्रणालियों में से एक है । कठिनतम समय में जब मरीज के विभिन्न अंग काम करना बंद कर देते हैं,
तब लाइफ सपोर्ट सिस्टम की मदद से मरीजों को रिकवर करने के लिए डाक्टरों को कुछ वक्त और मिल जाता है ।
शरीर के तीन हिस्से हृदय,मस्तिष्क या फेंफड़ों की स्थिति गंभीर होने पर लाईफ सपोर्ट सिस्टम की जरूरत पड़ती है कई बार निमोनिया, फेफड़ों या कर्डियक अरेस्ट या हार्ट अटैक होने पर हृदय को सहायक बनाने के लिए लाइफ सपोर्ट सिस्टम देना पड़ता है । ब्रेन स्ट्रोक या सिर पर चोट लगने पर भी ये सिस्टम मददगार होता है ।
स्वास्थ्य सुविधाओं को बढाने की दिशा में हम आने वाले समय मे जल्द ही जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट सेटअप, हारमोन एनालाईजर, लेप्रोस्कोपिक सिस्टम, आक्सीजन पीएसए सिस्टम व नाक/कान/गला आॅपरेशन सेटअप की सुविधा उपलब्ध कराएंगे ।
कोण्डागांव जिला अस्पताल में हम बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।
विगत 2 वर्षों में कोण्डागांव जिला अस्पताल का कायाकल्प हुआ है और आने वाले समय में और बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा । लोकार्पण के अवसर पे विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवस्तब,बुधराम नेताम जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबति मरकाम,जिला महामंत्री गीतेश गांधी कपिल चोपड़ा,सुरेश पाटले,जे पी यादव,ब्लाक अध्यक्ष भरत देवांगन,शहर अध्यक्ष जितेंद्र दुबे,शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तब्बसुम बानो,दलसाय मरकाम,बिरस साहू,रितेश पटेल,पार्षद नीलाम्बर जाली,सकुर खान,नन्दू दीवान,कोती कोर्राम,रवि सेठिया,भंवर कौशल,गीता गुप्ता,हेमा देवांगन,रंजीत गोटा,अमन सागर,सर्वेश सेठिया,सुमित श्रीवस्तव,मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी टी आर कुंवर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000