अच्छी खबर – मोमासर ने दिए दो चार्टेड अकॉउंटेड
बीकानेर के मोमासर गांव ने इस साल दो CA दिए है, जिनमे एक गाँव का बेटा है और दूसरी गाँव की बहू है। दोनों का CA बनना गाँव को गौरव करने की बात है।
मोमासर में प्रमुख समाजसेवी रहे स्व. बंशीधर शर्मा के पौत्र और विद्याधर शर्मा के पुत्र आशीष शर्मा जहां चार्टड अकॉउंटेड बने है वही दूसरी और सृष्टि रितेश सेठिया पुत्र वधू रचना सुशील कुमार सेठिया पोत्रवधु स्व. आशी देवी स्व मांगीलालजी सेठिया भी चार्टेड अकॉउंटेड बनी है।
गौरव की बात ये भी है कि पहले भी इनके परिवार में Chartered Accountant हैं। जिनमे शिल्पा सुपुत्री सुशील सेठिया CA, सोनम सुपुत्री सुशील सेठिया CA, रितेष सुपुत्र सुशील सेठिया MSITS , इस अवसर पर उपसरपंच जुगराज संचेती ने इसे मोमासर को गोरवान्वित महसूस करने वाला पल बताया। खबर ही खबर दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।