बच्चों की अनुपस्थिति में मनाया गया गणतंत्र दिवस
शहरों से लेकर गांवों तक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया गया। बीकानेर के मोमासर गांव में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया।
मोमासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय प्राचार्य राम लाल जाट ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसरपंच जुगराज संचेती ने की एंव मुख्य अतिथि विद्याधर शर्मा रहे।
उपसरपंच ने मोमासर में 200 मीटर दौड़ने के लिए ट्रेक विद्यालय के खेल मैदान ग्राम पंचायत एंव भामाशाहों के सहयोग में बनाने की घोषणा की ।
कार्यक्रम के दौरान उच्च परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
कोरोना एडवाइजरी के कारण इस बार गणतंत्र समारोह में बच्चों की अनुपस्थिति नही होने की वजह से किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नही हो पाया।