♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हमारी सैन्य शक्ति को देखकर दुश्मनों की नींद उड़ जाएगी, नेमसिंह सेन भाजपा साजा विधानसभा

देश की गौरवशाली परंपरा को धुमिल करने वाली नकारात्मक शक्तियों से सतर्क रहने की जरूरत
छत्तीसगढ़,बेमेतरा, साजा, 26 जनवरी,
भाजपा के युवा मोर्चा नेमसिंह सेन ने काहा की 72वॆ गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक बार फिर राजपथ पर देश की सैन्य शक्ति, सैनिक के अतुलित उत्साह देश की भव्य बहुरंगी संस्कृति एवं करोना सकंट के बीच कायम हमारी आन बान शान को देखकर दुनिया दंग रह जायेगी,
भारत की ताकत को देखकर पडोसी दुश्मन की नींद उड़ जायेगी
नेमसिंह ने आज यहां कहा कि दुनिया देख रहीं हैं, और देखेगी की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व के क्षितिज पर महाशक्ति के रूप में एक और चमकते तारे का उदय हो रहा है, इसलिए गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए उल्लास का दिन है, अपने गौरव शाली इतिहास को महसूस करने का दिन है, हम सभी का यह कर्तव्य है कि इस स्वणिऺम ऐतिहासिक दिवस की परंपरा को और भव्य बनाने में अपना योगदान दे,
नेमसिंह सेन ने कहा कि यह कटु सत्य है कि आज भी देश की सियासत में कुछ नकारात्मक शक्तियां है, जो देश की अलगाववादी शक्तियों से मिलीं हुईं हैं,
ऐसी नकारात्मक शक्तियों से सतर्क रहना होगा, उनके झांसे में नहीं आना है, जो देश की स्वणिऺम विरासत को धुमिल करना चाहते हैं
बोलो भारत माता की जय
वन्दे मातरम्
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
जय हिन्द


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000