राम मंदिर निर्माण में प्रत्येक वर्ग के सहभागी बने शितला समिति सोमई खुर्द
राम मंदिर निर्माण में प्रत्येक वर्ग के सहभागी बने
शितला समिति सोमई खुर्द
छत्तीसगढ़ बेमेतरा साजा
भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी
श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आदोंलन में अयोध्या के साथ पुरे देश में राम भक्तों ने अपना खुन पसीना बहाया,
इन सबके त्याग तपस्या, बलिदान के बुते यह शुभ घड़ी आयी है, हमारा परम सौभाग्य है कि हम राम मंदिर निर्माण के साक्षी बन रहे हैं,
हमारे देश में ऐसे धनी तथा समर्पित राम भक्त है जो अकेले ही मंदिर निर्माण की क्षमता रखते हैं, लेकिन संतों ने निर्णय लिया कि इस पुनीत कार्य में प्रत्येक राम भक्तों का योगदान होना चाहिए, प्रत्येक समाज, जाति, पंथ, परिवार व्यक्ति का योगदान सहभागिता होनी चाहिए,
राम से हमारा रिश्ता केवल भगवान का नहीं
यह हमारे भांजे का भी मंदिर है,
अपने मन तन धन से दान करे, और राम मंदिर का सहभागी बने,
जय जय श्री राम
जय माँ शीतला सेवा समिति
श्री राम मानस परिवार
एवं सभी राम भक्तों
ग्राम पंचायत सोमई खुर्द
नेमसिंह सेन छत्तीसगढ़ बेमेतरा साजा
खबर ही खबर आपके पास आपके साथ