बेमेतरा किसान आंदोलन- किसानों के धरना में किसान नहीं नेता बोलें
कांग्रेस सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ आज मैं किसान होने के नाते भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते धरना में समिल हुआ था पर बेमेतरा जिला भाजपा संगठन में जाति वाद हावी होने के कारण मुझे बोलने नही दिया गया आपना दर्द बया नही करने दिया गया अब आप सब साथी बताव काहा तक ठीक है भारतीय जनता पार्टी के मेरे कार्यकर्ता भाईयों अपना राय जरूर देवे
आप मन के -चन्द्रशेखर साहू, किसान, बोरतरा