करीब 85 लाख लागत से बन रहे महाराजपुर थाने का निर्माण कार्य किया जा रहा गुणवत्ता हीन कार्य
संबंधित विभाग अधिकारी बने मौन
देवरी – देवरी क्षेत्र के महाराजपुर मै स्वीकृत नया थाना भवन जो कि करीब 85 लाख लागत से फोर लाईन लगा हुआ कुछ दूरी पर बनाया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य ठेकेदार व सबंधित विभाग की मिलीभगत से प्रारंभ से ही गुणवत्ता हीन किया जा रहा है निर्माण कार्य मै जो भवन के लिये जमीन से ऊंचाई लेने जो फाउंडेशन बनाया गया उसमे मुरम की जगह मिट्टी भरी गईं है साथ ही धूल भरी डस्ट व नदी की रे त का उपयोग किया गया है लोकल कम्पनी का लोहा वो भी जंग लगा उपयोग किया जा रहा है साथ ही कम सीमेंट होने के कारण कई जगह प्लर दरारो मै तप्दील हो गये है जिनको ऊपर से सीमेट मसाला ही भर कर छिपा दिया गया है निर्माण कार्य मै पानी की तराई भी नही की जा रही है भवन निर्माण मै ठेकेदार द्वारा मन मर्जी कर गुणवत्ता हीन कार्य किया जा रहा है और सबंधित अधिकारी चुप्पी साध के बैठे हुये है l