राजस्थान के सात जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट
देश के उत्तरी राज्यों में पड़ रही सर्द हवाओं से प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कई शहर घने कोहरे की चपेट में हैं। कोहरा इतना घना था कि 100 मीटर दूर की वस्तु भी दिखाई नहीं दे रही थी। सुबह 11 बजे तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि एक बार फिर सर्दी बढ़ेगी। घना कोहरा छाया रहने से सडक़ों व हाइवे पर वाहनों की गति धीमी हो गई। वहीं माउंट आबू का तापमान भी 3 डिग्री सेल्सियस पंहुच गया है। जोधपुर में न्यूनतम तापमान 14.5 से गिरकर 9.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पाली, उदयपुर बाड़मेर, भीलवाड़ा, सीकर सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि कोहरे के कारण दृश्यता 500 मीटर से कम हो सकती है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी आ सकती है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि कोहरे से गेहूं, सौंफ, रायड़ा, तारामीरा, ईसबगोल व जीरा की फसल को फायदा होगा। हालांकि मैथी की कटी फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। कटी पत्तियां कोहरे के पानी से काली पड़ जाएगी।