केकेसी पीजी महाविद्यालय सरदार शहर में एनसीसी भर्ती संपन्न।
केकेसी पीजी महाविद्यालय सरदार शहर में 2 राज बटालियन चूरू द्वारा कॉलेज के प्रथम वर्ष के नियमित विद्यार्थियों की एनसीसी भर्ती मंगलवार 19 जनवरी 2020 को तिरंगा ग्राउंड सरदारशहर में संपन्न हुई 2 राज बटालियन चूरू के कमांड अधिकारी गणेश भट्ट सेना मेडल ने बताया कि महाविद्यालय के नियमित 109 विद्यार्थियों ने भाग लिया भर्ती के दौरान दौड़ ,फिजिकल, साक्षात्कार तथा लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ तथा ग्राउंड पर ही बटालियन द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया ।
जिसमें 23 छात्र तथा 12 छात्राओं का चयन किया गया 2 राज बटालियन चूरू सूबेदार मेजर यूके राय ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया तथा असफल विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ उन्हें मोटिवेशन किया तथा और मेहनत करने की सलाह दी गई।
बटालियन के सूबेदार सुभाष, सूबेदार अशोक, सूबेदार भंवरलाल, हवलदार सीताराम, हवलदार विद्याधर, हवलदार हरजीत, हवलदार सुरेंद्र हवलदार हेमेंद्र ,हवलदार श्रीहरि मुंडे हवलदार मनफूल, हवलदार बलवान भगवान सिंह एनसीसी प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ फिजिकल ट्रेनर मनोहर सिंह पुनीत वर्मा गोपाल राम भाकर रूपचंद परिहार देवीलाल फौजी रमेश लंबोरिया देवी सिंह राजवी दौलत जोशी सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ गण मौजूद थे ।
महाविद्यालय के निदेशक किशोर सिंह राठौड़ ने बटालियन के कमान अधिकारी सहित समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया