मोमासर – पटावरी का हुआ स्वागत सम्मान समारोह
आज राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मोमासर में भामाशाह श्री सुरेंद्र जी बोर्ड पटावरी के छोटे भाई रवि बोर्ड पटावरी का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं गांव के उपसरपंच जुगराज संचेती द्वारा किया गया रवि बोर्ड पटावरी ने स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए उत्साहित किया
और विद्यालय को मास्क, सैनिटाइजर ओर सेंटर मशीन वितरण की। इस प्रोग्राम में विद्यालय के अध्यापक गण, गोपाल गोदारा ,जयचंद जी सेठिया, मनीराम जी सीवल, सीताराम सुथार, बाबु लाल गर्ग उपस्थित रहे ।