सीरम इंस्टीटूट भारत को एक करोड़ कोरोना वेक्सीन डोज फ्री देगा
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के खात्मे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत हो चुकी है। अब तक तीन लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सिनेशन किया जा चुका है। इस बीच सूत्रों के जरिए ये खबर आ रही है कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने देश को 1 करोड़ फ्री वैक्सीन डोज मुहैया कराने का वादा किया है। ये वैक्सीन डोज सीरम इंस्टिट्यूट COVAX फैसिलिटी के अंतर्गत मुहैया कराएगा।
जानकारी के मुताबिक सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि वैक्सीन के संबंध में आने वाली विषम परिस्थितियों के समय में कंपनियों को संरक्षण दिए जाने की जरूरत है। सीरम इंस्टिट्यूट के मुताबिक सरकार द्वारा खरीदे गए 1.1 करोड़ डोज की आपूर्ति की जा चुकी है। इस वक्त कंपनी के स्टॉक में 5.3 करोड़ वैक्सीन डोज हैं। इन्हें सेंट्रल ड्रग लैब द्वार क्लियर किया जा चुका है।
इनमें से करीब ढाई करोड़ डोज एक्सपोर्ट किए जाएंगे जबकि ढाई करोड़ डोज भारत के लिए अलॉट हैं।