अलवर में बड़ा हादसा- पेट्रोलियम मालगाड़ी पर चढ़ा युवक हाईटेंशन लाइन से जिंदा जला
अलवर। रेलवे जंक्शन पर रविवार की शाम एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए मालगाड़ी पर चढ़ा युवक ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन से चिपक गया। जिससे मौके पर ही युवक आग का गोला बन झुलस गया। देखते ही देखते युवक की बॉडी में आग लग गई। हादसे से से अलवर स्टेशन पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा लेकिन गनीमत रही कि रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पाया। इसके बाद कर्मचारियों ने बांस की लकड़ियों की सहायता से चिपके हुए मृतक युवक के शव को मालगाड़ी से नीचे उतारा।
मृतक युवक की शिनाख्त उसकी जेब में मिले पहचान पत्र से हुई।
मृतक युवक 30 वर्षीय मनीष पुत्र भजनलाल गोविंदगढ़ कस्बे के अंबेडकर नगर का रहने वाला था। संभवतया माना जा रहा है कि युवक दूसरे प्लेटफार्म पर था। तभी दूसरे प्लेटफार्म पर आश्रम एक्सप्रेस आ गई। जिसमें बैठने के लिए संभवत युवक ने मालगाड़ी पर चढ़कर क्रॉसिंग करना चाहा। जिस कारण उसका ध्यान हाईटेंशन लाइन से हट गया और वह चपेट में आ गया। जिससे युवक जिंदा ही झुलस गया। मृतक युवक बीकानेर के सरकारी अस्पताल में नर्सिंग ग्रेड सेकंड के पद पर तैनात था। घटना की सूचना के बाद आरपीएफ जीआरपी पुलिस सहित रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी कक्ष में रखवाया है।
मालगाड़ी पर थे पेट्रोलियम उत्पाद के 55 खाली टैंकर, जिससे बड़ा हादसा होने से बचा
स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में करीब 55 पेट्रोलियम के टैंकर थे लेकिन गनीमत यह रही कि यह सभी टैंकर खाली थे। यह मालगाड़ी मथुरा जा रही थी। खाली टैंकर के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अगर यह टैंकर भरे हुए होते तो आग लगने के कारण अलवर में बड़ा हादसा हो सकता था। अलवर में विद्युतीकरण के बाद यह पहला हादसा है जिसमें किसी व्यक्ति की जान गई है ।