राजस्थान 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 : पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, जाने कैसा होगा पेपर
कोरोना के कारण राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस बार 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कई बदलाव करने जा रहा है, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं मई महीने के मध्य से शुरू हो सकती हैं.
बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे ज्यादा
राजस्थान बोर्ड ने स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए अपने सिलेबस में 40 फीसदी की कटौती भी की है. इसके अलावा बोर्ड ने इस साल की परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव का निर्णय लिया है. बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डीपी जारोली के मुताबिक इस साल होने वाली परीक्षाओ के प्रश्न पत्र में बदलाव करते हुए बहु विकल्पीय प्रश्न ज्यादा दिए जाएंगे, जिससे परीक्षार्थियों को पेपर हल करने में आसानी हो.
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्न पत्र में यह बदलाव सिर्फ इसी साल की परीक्षाओं के लिए है और साल 2022 की परीक्षा पूर्व के पैटर्न अनुसार ही होगी. इस बदलते हुए पैटर्न से परीक्षार्थियों को काफी सुविधा भी हो जाएगी, क्योंकि उन्हें प्रश्न हल करने के लिए एक से ज्यादा सवाल का विकल्प मिलेगा.
बाद में होगा तारीखों का ऐलान
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. डीपी जारोली की मानें तो बोर्ड परीक्षाएं मई माह में शुरू होंगी. इसकी तारीखों की घोषणा अभी बाद में की जाएगी. साथ ही परीक्षा समाप्त होने के एक माह के बाद नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण परीक्षाएं देर से शुरू होंगी.