टैंकर ट्रक की भिड़ंत में दोनों वाहनों में लगी आग
बाड़मेर-जोधपुर हाइवे पर बुधवार अपराहन् एक टैंकर और ट्रक के की जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। टैंकर में खाद्य तेल भरा होने के कारण आग बहुत तेजी से फैली। इस हादसे में दो जनों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है। जबकि एक व्यक्ति को झुलसी अवस्था में इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।बाड़मेर-जोधपुर सड़क मार्ग पर धवा से थोड़ा पहले आज एक टैंकर व ट्रक तेज रफ्तार के साथ आमने-सामने से टकरा गए। दोनों के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद टैंकर में आग लग गई। टैंकर में खाद्य तेल भरा था । यह गुजरात से आ रहा था। वहीं ट्रैलर जोधपुर की तरफ से बाड़मेर जा रहा था। तेज रफ्तार के कारण ट्रेलर चालक नियंत्रण खो बैठा और गलत दिशा में जाकर सामने से आ रहे टैंकर से जा टकराया।
वाहनों के टकराते ही दोनों वाहन आग का गोला बन गए। आग के बीच में से टैंकर चालक बड़ी मुश्किल से स्वयं को बचाते हुए बाहर निकल पाया। काफी झुलस चुके इस चालक को तुरंत जोधपुर लाया गया। वहीं ट्रैलर में सावर दो व्यक्तियों को बाहर निकलने का कोई अवसर नहीं मिल पाया।
क्षेत्र के एक होटल संचालक के अनुसार ट्रेलर में दो जने सवार थे। वे दोनों थोड़ी देर पहले उसके यहां से भोजन कर रवाना हुए थे। इस बारे में हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है लेकिन ट्रेलर से किसी भी व्यक्ति के बाहर नहीं आने से चालक और संचालक के भीतर ही झुलसने की आशंका व्यक्त की गई है। मोके आग बड़ी विकराल रूप में धड़क रही थी, जिस के मद्देनजर जोधपुर से आधा दर्जन से अधिक दमकल को मौके के लिए रवाना किया गया ।