मेघवाल समाज की श्मसान भूमि को किसी आवंटी को आवंटन करने पर समाज के लोगो मे आक्रोश, ग्रामीणों ने उपखण्ड कार्यालय पर किया प्रदर्शन
बज्जू:- ग्राम पंचायत रणजीतपूरा में मेघवाल समाज की श्मशान भूमि के किसी अन्य को आवंटित होने पर समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया जिसको लेकर बुधवार को समाज के लोगों ने बज्जू उपखण्ड कार्यालय बज्जू के आगे प्रदर्शन करते हुवे उपखण्ड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा ।
ग्रामीणों ने बताया कि रणजीतपूरा स्तिथ मेघवाल समाज की श्मसान भूमि जिसमे की काफी दशकों से पूर्वजो को दफनाया जा रहा है उसके बाद भी इस भूमि का बिना भौतिक सत्यापन किए ही किसी आवंटी को विभाग द्वारा आवंटन कर दी गई जो कि समाज के लोगो के साथ अन्याय है तथा ग्रामीण बीरबलराम मेघवाल ने बताया कि इस आवंटित भूमि का आवंटन जल्द ही निरस्त नही किया गया तो मेघवाल समाज के लोग इस श्मसान भूमि को लेकर उपखण्ड कार्यालय के आगे धरना लगाएगा। तथा बताया कि उक्त भूमि का जिसको आवंटन किया गया है उस आवंटी को किसी अन्य जगह भूमि दिलाकर हमे न्याय दिलाया जाए।
बुधवार को उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालो में बीरबल राम मेघवाल, महावीर प्रसाद, नखताराम , फूसाराम, कालूराम, अमलखराम,पाबूराम, हीराराम, किरताराम,प्रेमाराम, जीवणराम, चेतनराम, सुखाराम, करणाराम सहित काफी संख्या में मेघवाल समाज के लोग उपस्थित रहे ।