धुल धुल में जीवन, बढ़ रही प्रदूषण और घट रही लोगों की आयु। प्रशासन बेपरवाह
केंदुझर- ओडिशा की केन्दुझर जिल्ले के बड़बिल शहर के लोग इनदिनों काफी संकट से गुजर रहे हैं। वजह है यहां दिनों दिन बढ़ती जारही प्रदूषण। लौह अयस्क से भरा हुआ यह शहर दुनियां में काफी मशहूर है। दिनों दिन यहां से हजारों ट्रक से लौह अयस्क देश तथा विदेश जाती है, राज्य और केंद्र सरकार करोड़ो मुनाफा भी कमाते हैं। लेकिन यहांके जर्जर सड़क ओर धुल के कारण लोग काफी समस्याएं झेल रहे हैं। हजारों ट्रक शहर के बीचों बीच होकर गुजरते हैं जिससे काफी धुल उड़कर लोगों के घर में घुस जाती है। रसोई में रखा हुआ खाने पीने के सामान में धुल रहे जाती है। आलम यह है कि लोग सांस लेने को भी असहज महसूस कर रहे हैं। लोगों के मुताबिक सड़क पर नियमित पानी डालना खान कंपनी या ट्रांसपोर्ट कंपनी का काम है। लोगों कि सेहत का खयाल रखता कौन है। स्थानीय लोगों के द्वारा बड़बिल नगरपालिका और तहसीलदार को सिकायत करने पर भी फायदा नहीं हुआ।
लोग प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं कि कमसे कम रोज सड़क पर नियमित पानी डाला जाए वरना कुछ दिनों में यह जगह रहेने के लायक नहीं रह जाएगा।
केंदुझर जिला बड़बिल से खलानन्द शर्मा कि रिपोर्ट, ई खबर