केंद्रीय मंत्री श्री पद नायक सड़क हादसे में घायल, पत्नी की मौत
नई दिल्ली। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अकोला में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक और उनकी पत्नी सोमवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए। ये हादसा उस वक्त हुआ जब श्रीपद नाइक अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक नाइक की हालत स्थिर और सचेत हैं। जबकि उनकी पत्नी की जान चली गई। हादसे में नाइक के पर्सनल असिस्टेंट का भी निधन हो गया है।
एएनआई के अनुसार ये घटना उस समय की है जब नाइक उत्तर कन्नड़ जिले में येलापुर से गोकरन जा रहे थे। श्रीपद नाइक की कार में छह लोग सवार थे। फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
वहीं श्रीपाद नाइक को फिलहाल गोवा के अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। PM मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री को फोन करके नाइक के इलाज के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने ट्वीट किया है। येडियुरप्पा ने लिखा है कि केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक जिस कार से सफर कर रहे थे उसके उत्तरी कन्नड़ में दुर्घटनाग्रस्त होने और उनकी पत्नी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। श्रीमति नाइक के असमय निधन पर मैं भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं और श्रीपद नाइक और अन्य घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।