कोरोना वैक्सीन को लेकर बज्जू सीएचसी में 25 कार्मिकों पर वैक्सीन का मॉक ड्रिल किया गया
वैक्सीन को लेकर पूरी तरह सतर्क है अस्पताल प्रशासन_
बज्जू:- कोरोना वैक्सीन का वैक्सीन आने से पूर्व रविवार को बज्जू सामुदायिक अस्पताल में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया । बज्जू सीएचसी प्रभारी डॉ शिवराज सिद्ध ने बताया कि वैक्सीन लगाने की तैयारियां को लेकर रविवार को बज्जू सीएचसी केंद्र पर अस्पताल के 25 कार्मिकों पर दोपहर बारह बजे से दो बजे तक वैक्सीन लगाने की मॉक ड्रिल की गई । बज्जू सीएचसी के डॉ कोजाराम धतरवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर एक तरह से वैक्सीन लगाने का रिहर्सल किया गया ताकि वैक्सीन के समय किसी तरह की कोई त्रुटि न रहे तथा इस दौरान व्यवस्थाओं को लेकर भी अस्पताल कार्मिकों द्वारा पूर्व तैयारी की गई ।
रविवार को बज्जू सीएचसी में कोरोना ड्राई रन के दौरान डॉ कोजाराम धतरवाल, डॉ किरण मिठारवाल, डॉ उमाशंकर यादव सहित बज्जू अस्पताल के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।