मोमासर – स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया
आज दिनांक 11/01/2021 को ग्राम मोमासर में भोमिया जी महाराज मंदिर प्रागण में ABVP मोमासर ईकाई के द्वारा 12/01/2021 को घोषित राष्ट्रिय युवा दिवस, जो स्वामी विवेकानन्द जन्म जयंती पर मनाया जाता है की पूर्व संध्या पर उनके चित्र के सामने दीप प्रजल्वित करके मनाया गया, उनके चित्र पर माला पहनाकर, पुष्प अर्पित करके मनाई गयी,
इस अवसर पर ABVP मोमासर इकाई कार्यकारिणी भी गठित की गयी
मोमासर इकाई संयोजक अमित कुमार नायक
मोमासर सहसंयोजक जय किशन प्रजापत
इकाई मंत्री अशोक सुथार
इकाई सहमंत्री सुरेन्द्र मेघवाल
छात्रा प्रमुख धापू नाई
सहप्रमुख स्वाति शर्मा
विशेष आमंत्रित सदस्य- सीताराम सुथार, ओमप्रकाश नायक, बाबूलाल गर्ग
इस अवसर पर ग्राम मोमासर के ABVP सदस्य उपस्थित रहे,
मोमासर इकाई प्रभारी पवन सैनी ने जानकारी दी
सांवरमल शर्मा, हरचंद ढबास , लुणाराम नाई, बजरंग लाल प्रजापत, बनवारीलाल कुमावत, पियूष नाई, जीतेन्द्र मेघवाल, अरविन्द नुनिया, विष्णु सुथार, ओमप्रकाश बावरी, कुशलाराम बावरी रोहन शर्मा, बाबूलाल Suthar, ओम बाफना शामिल रहे