दो सप्ताह से बैंक एटीएम बन्द होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बज्जू :- ग्राम पंचायत बांगड़सर के आरडी 860 स्तिथ एसबीआई बैंक का एटीएम पिछले 15 दिन से बंद पड़े को लेकर ग्रामीणों ने एटीएम के आगे प्रदर्शन करते हुवे कलेक्टर व बैंक के महाप्रबंधक को पत्र भेजा ।
दलित जनशक्ति महासभा के करणाराम गर्ग ने बताया कि बज्जू उपखंड के ग्राम पंचायत बांगड़ सर के आरडी 860 एसबीआई शाखा में एटीएम की सुविधा पिछले 15 दिन से बंद होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं एसबीआई शाखा में संपर्क करने के बावजूद संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है जिन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर रविवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर व एसबीआई के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर एटीएम को चालू करवाने की मांग की तथा बताया कि एटीएम सुविधा चालू नहीं होने से आम उपभोक्ताओं को बैंक में लेन देन करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है तथा पत्र के माध्यम से जल्द एटीएम की सुविधा चालू करवाने की मांग की ।
रविवार को एटीएम के आगे प्रदर्शन करने वालो में दलित जनशक्ति के करणाराम गर्ग, वार्ड पंच तिलाराम बारूपाल, जयप्रकाश , राजूसिंह, भीमसेन, जगदीश,मोहनलाल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।