पंचायत सचिव व रोजगार सहायक के हड़ताल से सरपंच पंच ग्रामीण परेशान पुरे छत्तीसगढ़ में
छत्तीसगढ़ बेमेतरा साजा_ब्रेकिंग_ पंचायत सचिव व रोजगार सहायक अपनी मागों के लेकर अनवरत हड़ताल पर है, वही शुक्र वार को सचिव व रोजगार सहायक भिख माग कर धन संग्रह किया गया ,हड़ताल को जोरो से समर्थन मिल रहा है
शासन से मांग की गई है कि सचिव व रोजगार सहायक जायज मांगे को लेकर शिघ्र पुरा किया जाए, अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, सचिव व रोजगार सहायक,
पुरे प्रदेश में अपनी मांग को लेकर सचिव व रोजगार सहायक धरना में बैठे है,
जिससे पुरे ग्राम पंचायत का काम बंद है,
जिससे ग्रामीण सरपंच, पंच जनता बहुत ही परेशान है
पंचायत का कोई भी काम नहीं हो रहा है,
जिससे पंचायत का काम विलंब से चल रहा है
___________________ ___________________
खबर ही खबर
लाइव
नेमसिंह सेन
छत्तीसगढ़ बेमेतरा साजा