राजस्थान में 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, लेकिन इन जगहों पर रहेगी पाबंदी
प्रदेश में जहां कोरोना के आंकड़े लगातार घटते जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर सूबे की गहलोत सरकार ने अब सभी जिलों में स्कूलों को खोलने (Schools will open) की तैयारी लगभग पूरी कर चुकी है. राजस्थान में राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 के कारण लगभग 10 महीनों से बंद स्कूलों को अब 18 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला लिया गया.
वहीं इसी बीच स्कूलों को खोलने (Schools will open) के संबंध में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण की ओर से भी इस संबंध में दिशा- निर्देश (एडवाइजरी) जारी की गई है. आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल के अनुसार स्कूलों को खोलने में बरती जाने वाली सावधानियां के लिए शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव को एडवाइजरी जारी की गई है
साथ ही इसका पालन करवाने के निर्देश भी दिए हैं.
इन जगहों पर नहीं खुलेंगे स्कूल राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण की ओर से भी दिशा- निर्देशों के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों के कंटेनमेंट जोन में स्थित स्कूल में विद्यार्थियों के प्रवेश को निषेध रखने के लिए निर्देशित किया है. इसके अलावा स्कूल में अनावश्यक प्रवेश नहीं देने के संबंध में भी कहा गया है. अभिभावक और अन्य किसी व्यक्ति के प्रवेश की पूर्ण जानकारी रजिस्टर में दर्ज करवाने के भी निर्देश है.
दो पारी में होगा स्कूलों का संचालन
गौरतलब है कि राज्य बाल अधिकार संरक्षण की ओर से जारी एडवाइजरी में दो पारियों में स्कूलों को संचालित (Schools will open) करवाने पर जोर दिया गया है. कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए क्लासेस को आवश्यकतानुसार सेक्शन में बांटे जाने के लिए भी कहा गया है. सैनिटाइजेशन के लिए पैरों से संचालित होने वाले सैनिटाइजर डिवाइस को प्राथमिकता देने की बात भी कही गई है.