गेंद लगने से बुरी तरह चोटिल हुए ऋषभ पंत, अस्पताल ले जाया गया
सिडनी टेस्ट में भारत के लिए खबर अच्छी नहीं है. उसके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के दौरान कोहुनी में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है. अब उनकी जगह साहा कीपिंग कर रहे है. ऋषभ पंत को ये इंजरी पैट कमिंस की गेंद पर हुई. बल्लेबाजी के दौरान कमिंस की गेंद सीधा उनके बाएं हाथ की कोहुनी पर लगी, जिसके बाद वो दर्द से परेशान नजर आए.
पंत को चोट लगने के बाद मैदान पर टीम इंडिया को फीजियो को आना पड़ा. हालांकि, उनकी चोट कितनी सीरियस है इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. खबर है कि पंत को स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया है. स्कैन की रिपोर्ट आने पर ही उनकी चोट की सीरियनेस का पता चल पाएगा.
साथ ही उनके इस टेस्ट और फिर अगले टेस्ट में खेलने पर कोई फैसला लिया जा सकेगा