बज्जू में श्रीराम मंदिर निधि समर्पण कार्यालय का शुभारंभ
बज्जू में श्रीराम मंदिर निधि समर्पण कार्यालय का शुभारंभ , संत रामाचार्य ने कहा भगवान श्रीराम भारत की आस्था है प्रत्येक प्राणी के रोम रोम में विराजमान है
बज्जू:- अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर के निधि संग्रह व जनजागरण अभियान को लेकर गुरुवार को बज्जू स्तिथ शुभंकर भवन में श्रीराम मंदिर निधि संग्रहण कार्यालय का शुभारंभ संत रामाचार्य मुकाम व बाबा भोलेनाथ बज्जू तेजपुरा के सानिध्य में हुवा इस दौरान संत रामाचार्य ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम भारत के लोगो की आस्था है जिसमे मंदिर निर्माण में देश का प्रत्येक प्राणी अपना सहयोग दे इस भव्य मंदिर का नाम विश्व मे होगा तथा बताया कि भगवान श्रीराम प्रत्येक प्राणी के रोम रोम में विराजमान है।
निधि संग्रह अभियान के कार्यालय शुभारंभ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, सीमाजन कल्याण समिति, भारतीय किसान संघ की बज्जू उपखण्ड क्षेत्र की संगठन की दृष्टि से 20 पंचायतों के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। संघ के जिला प्रचारक अशोक विजय ने शुभारंभ के सम्बोधन के दौरान बताया कि अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर में आमजन का सहयोग लिया जाएगा जो अपनी इच्छा अनुसार सहयोग राशि भेंट करेंगे संगठन के कार्यकर्ता प्रत्येक गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचेंगे ।
निधि संग्रहण अभियान के जिला प्रचार प्रमुख राधेश्याम पूनियां ने बताया कि निधि संग्रहण को लेकर 14 जनवरी से 15 फरवरी तक यह अभियान सन्तो के सानिध्य में चलेगा प्रत्येक घर तक कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
जिला अभियान प्रमुख नरसिंह सोढा ने बज्जू उपखण्ड क्षेत्र में श्रीराम मंदिर निधि संग्रहन कमेटियों के गठन की घोषणा की। जिसमें समाज के प्रमुख 35 लोगो को सदस्य बनाया गया है तथा इस दौरान संगठन दृष्टि से खण्ड अनुसार जिमेदारिया दी गई ।
गुरुवार को श्रीराम मंदिर निधि संग्रहण के कार्यालय शुभारंभ अवसर पर सह जिलाकार्यवाह नरसिंह सोढा, अभियान प्रमुख विहिप के जसराज सोनी, सतपाल सियाग, सीमाजन के भंवर मूंड, सुखराम गोदारा, मदन श्योराण, भाकिसं के कैलाश जाजड़ा, करणाराम भादू, बज्जू सरपंच कैप्टन मोहनलाल गोदारा, प्रधान प्रतिनिधि भागीरथ तेतरवाल, समाजसेवी जीवणराम गोदारा, बीरबलराम पूनियां, बेनिदान बारहठ, गौसेवक भीयाराम कड़वासरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा, हरिराम गीला,रामकुमार गोदारा, जयसुख सीगड़ सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
शुभारंभ पर इन्होंने की की बड़ी राशि सहयोग की घोषणा :- श्रीराम मंदिर में सहयोग को लेकर बीरबलराम पूनियां ने एक लाख इक्यावन हजार, सन्तोषनगर सरपंच वेणीदान बारहठ ने एक लाख पच्चीस हजार, तथा नो लोगो ने एक लाख ग्यारह हजार एक लाख ग्यारह हजार रुपये देने की घोषणा की जिसमे मंडी व्यापारी हरिराम गिला, नरसिंह सोढा व्याख्याता, मोडायत सरपँच ओमप्रकाश खीचड़, माणकासर सरपंच जयसुख सीगड़, मिठडिया सरपँच रामकुमार गोदारा, नवरंग तेतरवाल फुलासर, भंवरलाल पूनियां बज्जू, बज्जू विधुत विभाग सहित इन नो भामाशाहों ने प्रत्येक ने एक लाख ग्यारह हजार की सहयोग राशि भेंट करने की घोषणा की ।