चूरू – बोलेरो में आये लोगों ने एटीएम उखाड़ ले जाने की कोशिश की
एटीएम उखाड़ कर गाड़ी में डालने की खबर सामने आयी हैं। घटना चुरू के सादुलपुर की हैं। जहां पर बहल सड़क मार्ग पर कुछ बदमाशों ने एटीएम उखाड ले जाने का प्रयास किया हैं। गनीमत रही कि एटीएम ले जाने से पहले ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी। घटना बहल सड़क मार्ग की हैं। जहां पर एक बोलेरो और एक कैंपर में सवार होकर आए बदमाशों ने एटीएम तोड़कर ले जाने का प्रयास किया। बदमाश हथियारों से लैस बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार उस समय एटीएम में करीब 35 लाख रूपए थें।