बीकानेर : इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
घूसखोरों के खिलाफ एक्शन में आयी एसीबी की टीम ने आज बीकानेर में बड़ी कार्रवाई की हैं। टीम ने प्रार्थी की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की हैं। बिजली कंपनी के कार्यरत कर्मचारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी हैं। एसीबी के एएसपी रजनीश पुनियां ने कार्रवाई की हैं। एसीबी की टीम ने इंजीनियर नारायण व्यास को एक लाख की रिश्वत लेते हुए दबोचा गया हैं,साथ ही दलाल कन्हैया को भी दबोचा गया हैं। यह रिश्वत वीसीआर में राशि को कम करने के एवज में ली जा रही थी। एसीबी के डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशों पर की गयी हैं। हालांकि अभी तक कार्रवाई जारी हैं