♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रेलवे का WD फ्रेट कॉरिडोर, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

भारतीय रेलवे की न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एक और फ्रेट कॉरिडोर समर्पित करने जा रहे हैं. हरियाणा और राजस्थान को जोड़ने वाली वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) 306 किलोमीटर लंबी है, जो न्यू रेवाड़ी से न्यू मंदार खंड तक जाएगी.
पीएम मोदी आज इस परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही अटेली से न्यू किशनगढ़ के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड परियोजना हरियाणा में करीब 79 किलोमीटर(महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले) और राजस्थान में करीब 227 किलोमीटर (जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर और अलवर जिले) कवर करेगी. इसमें 9 नवनिर्मित डीएफसी स्टेशन शामिल हैं, जिनमें से न्यू डबला, न्यू भगेगा, न्यू श्री माधोपुर, न्यू पचार मलिकपुर, न्यू सकून और न्यू किशनगढ़ ‘क्रॉसिंग स्टेशन’ हैं, जबकि अन्य तीन रेवाड़ी, न्यू अटेली और न्यू फुलेरा ‘जंक्शन स्टेशन’ हैं.
इस फ्रेट कॉरिडोर के शुरू होने से राजस्थान और हरियाणा के रेवाड़ी- मानेसर, नारनौल, फुलेरा और किशनगढ़ इलाके में स्थित विभिन्न उद्योगों को लाभ होगा और यह काठुवास में स्थित कॉनकोर के कंटेनर डिपो के बेहतर इस्तेमाल को भी संभव बनाएगा. यह खंड गुजरात में स्थित कांडला, पिपावाव, मुंधरा और दाहेज के पश्चिमी बंदरगाहों के साथ भी निर्बाध संपर्क स्थापित करेगा.
दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन
पीएम मोदी डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन के परिचालन का भी उद्घाटन करेंगे. यह दुनिया की पहली डबल स्टैक कंट्रेनर ट्रेन होगी, जिसे आरडीएसओ के वैगन विभाग ने डिजाइन किया है. कंटेनर इकाइयों के लिहाज से इस फ्रेट कॉरिडोर पर एक लॉन्ग हॉल डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन में जुड़े ये वैगन भारतीय रेलवे की वर्तमान क्षमता की तुलना में चार गुना अधिक कंटेनर इकाइयों को ढो सकते हैं.
100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी मालगाड़ियां
भारतीय रेल की पटरियों पर डीएफसीसीआईएल 75 किलोमीटर प्रति घंटे की मौजूदा अधिकतम गति के मुकाबले 100 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से मालगाड़ियां चलाएगा. वहीं भारतीय रेलवे की लाइनों पर मालगाड़ियों की 26 किलोमीटर प्रति घंटे की मौजूदा औसत गति को बढ़ाकर डीएफसी पर 70 किलोमीटर प्रति घंटा भी किया जाएगा.


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000