चूरू व अजमेर में अलग अलग हादसों में एक मासूम सहित सात की मौत
अजमेर/चूरू. नए साल के पहले सप्ताह में कई हादसे हो चुके। इसके चलते कई लोग जान गंवा बैठे। बुधवार को चूरू व अजमेर जिले में अलग-अलग जगह सडक़ दुर्घटनाएं हुई। इसमें एक मासूम सहित सात जनों की मौत हो गई। चूरू जिले के चार युवक कार से बैंगलूरू जा रहे थे। रास्ते में ट्रेलर ने कार के टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीन युवकों की मौत व एक जना घायल हो गया।
इसी प्रकार बीदासर में एक युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। अजमेर जिले के रूपनगढ़ क्षेत्र में एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट से मौत हो गई। भिनाय क्षेत्र में एक बालिका जीप की चपेट में आ गई। इसी प्रकार मांगलियावास थाना क्षेत्र के सराधना इलाके में टैम्पों की टक्कर से एक जने की मौत हो गई।
बैंगलूरू में ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे मृतक
चूरू जिले के सुजानगढ़-सालासर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के पुलिया पर दो ट्रेलर की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की मौत व एक जना घायल हो गया। पुलिस उपनिरीक्षक रामप्रताप गोदारा ने बताया लीलकी गांव निवासी सुनील पुत्र ईशराम (23), वीरेन्द्र पुत्र सुभाष (25), हनुमानगढ़ के किराड़ा बड़ा निवासी सोनू पुत्र मोतीराम (18) व श्योपुरा निवासी संदीप कार से बंैगलुरू जा रहे थे। रास्ते में सीमेन्ट से भरे ट्रेलर ने कार के टक्कर मार दी। घायलों को राहगीर पवन सिंह, विजय मांडिया, नरेन्द्र गेणा ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर हारे का सहारा टीम संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार, एम्बुलेंस चालक राजू गोदारा, विनोदकुमार ने मदद कर भर्ती कराया। डॉ. रविन्द्र भामू, डॉ. रौनक मोदी ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों को रैफर कर दिया।
सुनील की मौत सालासर के रास्ते में हो गई। वीरेन्द्र का शव सीकर व सोनू का शव जयपुर के एसएमएस की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपे दिए। पुलिस को रिपोर्ट मृतक के चचेरे भाई बलराम ने दी है। पुलिस ने टे्रलर को जब्त कर लिया। कार सवार चारो युवक बंैगलुरू में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते हैं।
युवक फंदे पर झूला
बीदासर. राजेन्द्र सुरेन्द्र चौरडिय़ा ने स्टेडियम के पास एक सूने नोहरे में युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से शव नीचे उतरवाकर राजकीय सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। युवक की शिनाख्त उसके जेब से मिले पहचान पत्र के अनुसार दामोदर भार्गव निवासी ठठेरा का बास बीकानेर के रूप में हुर्ई। मृतक के पिता पुलिस थाना में पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दी कि पुत्र दामोदर करीब डेढ़ माह पहले कमाने के लिए कहकर घर से निकाला था। बीमारी के कारण परेशान रहता था।
बाइक सवार ने तोड़ा दम
रूपनगढ़. रूपनगढ़ थानान्तर्गत घासलों की ढाणी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुधवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक जने की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर अजमेर घूघरा घाटी निवासी ओमप्रकाश पुत्र जगदीश वैष्णव (53) कहीं जा रहा था। किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इत्तला मिलने पर थाना प्रभारी कुंवरपाल सिंह के निर्देश पर दीवान जितेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने वाहन से शव को रूपनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया। पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन का चालक दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया।
घर के बाहर मासूम के जीप ने मारी टक्कर
भिनाय. समीप ग्राम पंचायत सोबड़ी के रूपपुरा गांव में एक जीप चालक ने घर के बाहर खडे़ ५ साल के मासूम को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के चाचा रमेश रावत ने बताया कि दोपहर तकरीबन १ बजे भतीजा गोविंद पुत्र तेजू रावत (०५) घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान सफेद रंग की जीप तेज गति से आई और गोविन्द को चपेट में ले लिया। भिनाय चिकित्सालय लाने पर वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
टैम्पो की टक्कर से बाइक सवार की मृत्यु
सराधना. बैंक ऑफ बड़ौदा के पास टैम्पो-मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार की मृत्यु हो गई। मांगलियावास पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। अजमेर जवाहर नगर निवासी हिम्मत उर्फ कालू पुत्र घीसा लाल रेगर मोटरसाइकिल से अजमेर की ओर आ रहा था। इसी दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से तेज गति में आए टेंपो से उसकी टक्कर हो गई। दुर्घटना में घायल कालू को अजमेर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिया।