बीकानेर : 6 साल की बच्ची के साथ बलात्कार, अस्पताल में भर्ती
बीकानेर। घर के आगे खेल रही बच्ची को टाॅफी दिलाने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर बलात्कार करने की घटना सामने आई है। बच्ची की हालत खराब है, उसे पीबीएम के जनाना अस्पताल के लेबर रूम में भर्ती कराया गया है।
सीओ सिटी सुभाष शर्मा के मुताबिक छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है। पीबीएम के लेबर रूम में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि बच्ची दस रुपए देने का लालच देकर कोई अज्ञात व्यक्ति अपने साथ ले गया। रामपुरा बस्ती में किसी सुनसान जगह पर उसके साथ बलात्कार किया। बच्ची के रोने व चिल्लाने पर वह उसे छोड़ कर भाग गया। बाद में रोते हुए घर पहुंची और आप बीती बताई। तब परिजन बच्ची को लेकर पीबीएम के जनाना अस्पताल लेकर आए, जहां उसे लेबर रूम में भर्ती किया गया है।
सीओ सिटी, व पुलिस अधिकारी पहुंचे
छह वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार की सूचना मिलने के बाद करीब साढ़े 12 बजे सीओ सिटी सुभाष शर्मा, उप निरीक्षक सुरेन्द्र बारुपाल, रामप्रताप पीबीएम अस्पताल पहुंचे। वहीं रात को ही पुलिस ने मेडिकल ज्यूरिस्ट की टीम को बुलवाया, बच्ची का परीक्षण कराया।
पुलिस के दावे फेल
जिला पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है। नई पुलिस कप्तान ने भी महिला सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबश्त करने के दावे किए लेकिन रात तक इन दावों की पोल खुल गई। रात को बच्ची से बलात्कार की वारदात की सूचना से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास किए लेकिन कोई पहचान नहीं होने से वह हाथ नहीं लगा।
थाने में वारदात से इनकार
बच्ची से बलात्कार की घटना की सूचना पर सीओ सिटी समेत थाने में तैनात दो अधिकारी पीबीएम पहुंच गए। पुलिस अधिकारी रात को ही मौकास्थल पर गए लेकिन दूसरी तरफ नयाशहर थाना के बुधवार रात को ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी ऐसी किसी भी तरह की घटना से इनकार करते रहे।
अपराध के मामले में नयाशहर अव्वल
जिले आपराधिक मामलों शहर का नयाशहर थाना अव्वल है। नयाशहर थाने में वर्ष 2020 तक 516 मामले दर्ज हुए। दूसरे नंबर पर ग्रामीण क्षेत्र का नोखा थाना रहा, जिसमें 509 मामले दर्ज हुए। इसके बाद सदर, जेएनवीसी,बीछवाल, कोटगेट व श्रीडूंगरगढ़ में 300 से अधिक मामले दर्ज हुए। शहरी क्षेत्र में सबसे कम मामले सिटी कोतवाली थाने में दर्ज हुए