समाजसेवी दीपिका झा ने किया बच्चों के बीच चॉकलेट व बिस्कुट का वितरण
सुपौल।सोनू भगत
त्रिवेणीगंज अनुमंण्डल क्षेत्र में समाजसेवी दीपिका झा ने किया बच्चों के बीच चॉकलेट व बिस्कुट का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को covide 19 के तहत जारी निर्देश की जानकारी देते हुए सभी को मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने आदि की जानकारी दी।साथ ही सभी बच्चों को बेवजह बाहर नही घूमने की बात कही। बताया कि बेवजह घूमने से बेहतर घर मे अपनों के साथ रहकर पढ़ाई पर ध्यान दे।
[yotuwp type=”videos” id=”LtbubxLzzvE” ]