चूरू – ट्रेलर कार की भिड़ंत में तीन की मौत
ट्रेलर ने गफलत व लापरवाही से चलाते हुए हैदराबाद जा रही कार को टक्कर मार दी जिसमें सवार चार युवकों में से तीन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना चुरू के सुजानगढ़ की हैं। जहां के धां गांव के समीप पुलिया पर ट्रेलर की टक्कर कार से हुई जिससे कार चकनाचूर हो गयी।
हादसे के बाद हारे का सहारा टीम के सदस्य श्याम सुंदर स्वर्णकार व वहां से गुजर रहे लोग घायलों को लेकर राजकीय बगडिय़ा अस्पताल सुजानगढ़ पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर चारों को रैफर कर दिया। जिसमें से सुनील निवासी लीलकी चूरू, वीरेंद्र, सोनू निवासी हनुमानगढ़ ने उपचार के बाद हाई सेंटर में दम तोड़ दिया। चौथे घायल संदीप का उपचार चल रहा है. तीनों मृतकों के शव सुजानगढ़, जयपुर व सीकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है।