बीकानेर : चोरों ने मंदिर में की चोरी
मंदिर को भी नहीं बख्शा चोरों ने कोटगेट के बाहर कृष्ण मंदिर में हुई चोरी। चांदी के मुकुट और नकदी ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना किया।कोटगेट थाना से मिली जानकारी अनुसार कोटगेट के बाहर बने कृष्ण मंदिर को बनाया निशाना मंदिर में छत्र सुरक्षित हैं।
मिडिया से प्राप्त जानकारी अनुसार भगवान श्री राम चन्द्र जी के चांदी के तीर धनुष,भगवान श्री कृष्ण की चांदी की बासुरी, पानी की 2 ग्लाश चांदी की, चार मुकुट चांदी के ,प्रसाद की पाच चांदी की कटोरी, दो सिगासन एक छोटा एक बड़ा चांदी का कुछ गहने चांदी, तीन पाजेब चांदी की कुछ छोटी भगवान की मूर्तियां, भगवान के पीतल ओर तांबे के 7 बरतन ओर कुछ 400/500 रुपए ले उड़े चोर। छानबीन जारी है।