अब बीकानेर की नई पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा होगीं
बीकानेर। राजस्थान में एक और आईपीएस एवं आईएएस तबादला एवं पदस्थापन सूची आ गई है। इसी के साथ बीकानेर संभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया गया है। बीकानेर, चुरू व हनुमानगढ़ के एसपी बदले दिए गए हैं। बीकानेर के दो आईएएस बाहर भेज दिए गए हैं। बीकानेर की नईं एसपी प्रीति चंद्रा होंगी। वें पुलिस मुख्यालय से बीकानेर लगाई गईं हैं। वहीं एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां को झुंझुनूं एसपी लगा दिया गया है। बीकानेर थर्ड आर एस सी कमांडेंट आईपीएस देवेंद्र कुमार विश्नोई को भरतपुर एसपी लगा दिया गया है। वहीं चुरू में तैनात आईपीएस शैलेन्द्र सिंह को बीकानेर मुख्यालय में एएसपी लगाया गया है। चुरू एसपी देशमुख परिस अनिल को पुलिस उपायुक्त जयपुर लगाया गया है। वहीं जयपुर पांचवीं बटालियन में तैनात आईपीएस नारायण टोगस को चुरू एसपी लगा दिया गया है। हनुमानगढ़ एसपी राशि डोगरा को जीआरपी जोधपुर लगा दिया गया है। वहीं मुख्यालय में तैनात प्रीति जैन को हनुमानगढ़ एसपी लगाया गया है। प्रदेश में कुल 56 आईपीएस अफसरों तबादले व प्रमोशन के बाद पदस्थापन किए गए हैं। इसी तरह 21 आईएएस अफसरों के तबादले भी किए गए हैं। बीकानेर संभाग में केवल चुरू में फेरबदल हुआ है। चुरू कलेक्टर गवांडे प्रदीप केशवराव को आर एस एल डी सी जयपुर का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। वहीं सांवरलाल शर्मा को चुरू कलेक्टर लगाया गया है।