साहू समाज को भवन सौपने की मांग
साहू समाज को भवन सौपने की मांग
साजा सोमई खुर्द
परिक्षेत्रीय साहू समाज द्वारा जनपद पंचायत साजा के सीईओ से मांग की है कि वषाॆ 2०18 में पुर्व सांसद ताम्रधवज साहू के द्वारा सोमई खुर्द परिक्षेत्र में साहू समाज की मांग पर 5 लाख रुपये स्वीकृति किया गया था.आज 3 वर्ष से भवन बनकर तैयार है. लेकिन साहू समाज अब तक नहीं सौपा गया है,
साहू समाज के संरक्षक एवं पुर्व अध्यक्ष आजू राम साहू ने सीईओ जनपद साजा से भवन को सफाई कराकर साहू समाज को सौपे जाने की मांग की है
______________________
नेमसिंह सेन, बेमेतरा साजा से