बीकानेर जिले में बर्ड फ्लू का कहर, इस क्षेत्र में 20 से अधिक मृत कौए मिले
कोरोना से अभी छुटकारा मिला भी नही कि नए साल में नई बीमारी ने दस्तक दे दी हैं। पूरे प्रदेश में फिलहाल बर्ड फ्लू परेशान कर रही हैं। बीते दिनों में पांचू और लूणकरणसर में मिले मृत कौवों के बाद आज सुबह सुबह श्रीडूंगरगढ़ से ही ऐसी बुरी खबर मिली हैं। श्रीडूंगरगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास लगे पीपल के पेड़ो पर और रेलवे स्टेशन के आसपास करीब 20 से अधिक कौवे मृत मिले हैं। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों से हर रोज मृत कौवे मिल रहे हैं। जिनकों कौवे अपना भोजन बना लेते हैं।