बस पलटी, कंडक्टर की मौत, 24 घायल
आबूराेड/माउंट आबू. माउंटआबू-आबूरोड मार्ग पर आरणा हनुमान मंदिर के समीप रविवार रात करीब पौने आठ बजे खंबात, गुजरात जा रही एक ट्रैवल्स की बस पलटी खा गई। दुर्घटना में बस कंडक्टर की मौत हो गई। जबकि, 24 पर्यटक घायल हाे गए, इनमें 2 की हालात गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को सरकारी एवं ग्लोबल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया।
गनीमत यह रही कि सेफ्टीवॉल से टकराने से बस खाई में नहीं गिरी, अन्यथा जानमाल का बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस के अनुसार खंबात, जिला आनंद, गुजरात से पर्यटक माउंटआबू घूमने आए थे। ये लोग रविवार रात करीब पौने आठ बजे वापस लौट रहे थे। आरणा हनुमान मंदिर के पास मोड़ पर बस चालक सही से बस काे घुमा नहीं पाया और बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। घटना के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई।
इसके बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को बस से निकालने की कवायद शुरू की। दुर्घटना में घायलों को माउंट आबू ग्लोबल हॉस्पिटल एवं सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान बस कंडेक्टर आणंद, गुजरात निवासी पंकज पुत्र उकाजी परमार की मौत हो गई।
माैके पर एसडीएम डॉ. गौरव सैनी, डीएसपी प्रवीण कुमार सैन, माउंटआबू थानाधिकारी बाबूलाल, एसआई नरपतसिंह, हैडकांस्टेबल जगदीश, फूलाराम, राजवीरसिंह, जयराम व उमाराम आदि माैके पर पहुंचे और घायलाें काे अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। इधर, ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. प्रताप मिड्ढ़ा, नगरपालिका अध्यक्ष जीतू राणा, शैतानाराम विश्नोई, महेन्द्र बंजारा व कुंजबिहारी झा आदि पहुंचे और घायलाें का इलाज शुरू करवाया।
हादसे में ये हुए घायल
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में अहमदाबाद, गुजरात निवासी अमित पटेल पुत्र नरेन्द्रभाई पटेल, खंबाद जिला आणंद गुजरात निवासी विपुल पुत्र मफतभाई, भावेशभाई पुत्र नटूभाई पटेल, अजयभाई पुत्र किरीटभाई पटेल, आशादेवी पत्नी अरविंद भाई, नीरव पुत्र गिरीश भाई पटेल, राजूभाई पुत्र डायाभाई पटेल, मितुल पुत्र मोंटूभाई सुथार, विधानगर जिला आणंद गुजरात निवासी किशोरभाई पुत्र नरसीभाई माली, मितेश सुथार पुत्र हसमुखभाई सुथार एवं शैलेषभाई पुत्र रमणभाई पटेल सहित 24 लोग घायल हो गए।
25 पर्यटक व स्टाफ समेत सवार थे 30 लाेग, कंडक्टर की तरफ बस पलटी
बस में कुल 30 लाेग सवार थे। इनमें 25 पर्यटक थे जाे सभी गुजरात खंबात के थे, जबकि 5 बस व रसाेइयाें का स्टाफ था। बस माेड़ पर असंतुलित हाेकर कंडक्टर की तरफ पलटी और इसी वजह से गंभीर घायल हाे गया। इस पर उसे अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घाेषित कर दिया।
3 दिन पहले माउंट आए थे घूमने, राहगीराें ने दी पुलिस काे सूचना
घायल यात्रियों ने बताया कि वे तीन दिन पहले माउंटआबू घूमने आए थे और रविवार काे वापस घर लाैट रहे थे। इस पर वहां से गुजर रहे राहगीराें ने पुलिस काे सूचना दी और सूचना मिलते ही पुलिस समेत प्रशासन के अन्य अधिकारी माैके पर पहुंचे। बस पलटने के बाद एक बार के लिए सभी यात्री घबरा गए।
इस पर बस के आगे का कांच जाे क्षतिग्रस्त हाे गया था वहां से एक-एक कर यात्रियाें काे अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में एक साथ इतने मरीज पहुंचने पर अफरा-तफरी का माहाैल हाे गया। इसमें गंभीर 2 घायलाें काे ट्राेमा में रेफर किया गया।