
नेशनल हाईवे 11 जोरावरपुरा से वाया लाछडसर मोमासर सडक निर्माण हो : तोलाराम मारू
राष्ट्रीय संत आचार्य श्री महाश्रमण जी का आगमन श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में जून माह में होने जा रहा है। सम्पूर्ण राष्ट्र मे अहिंसा और शांति का संदेश देते हुए पैदल यात्रा करते हुए श्री डूंगरगढ़ से मोमासर पहुंचेंगे । जोरावरपुरा से लाछड़सर मोमासर तक सड़क काफी टूटी फूटी हुई है की आमजन का भी चलना मुश्किल हो रहा है। इस हेतु जन जागृति मंच के अध्यक्ष तोलाराम मारूं ने मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत को पत्र लिखकर इस सड़क को दुरस्त करवाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र मे मारु ने लिखा है की आचार्य श्री महाश्रमण जी का 28 जून को आड़सर से मोमासर पदार्पण होगा मोमासर प्रवास के बाद आचार्य श्री लाछड़सर जोरावरपुरा होते हुए राजलदेसर की और विहार करेंगे, सड़क मार्ग खराब होने की वजह से उन्हें काफी असुविधा होगी। जन भावना का सम्मान करते हुए लाछड़सर जोरावरपुरा से वाया लाछड़सर मोमासर तक 18 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराने हेतु विशेष बजट स्वीकृत करने की कृपा करें।
सड़क निर्माण होने से जहां साधु साध्वी गण को चलने में सुविधा होगी वही आमजन को भी यातायत इस टूटी फूटी सड़क पर नहीं करना पड़ेगा।। मोमासर मे आचार्य श्री महाश्रमण जी के आगमन से साथ में राजस्थान के अलावा बाहर के राज्यों से भी दूर दूर से भारत वर्ष के अनेक श्रावक भी उनके साथ आएंगे। अतः इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए नेशनल हाईवे 11 जोरावरपुरा लाछड़सर होते मोमासर तक सड़क का निर्माण शीघ्रता कराने अनुमति प्रदान करवाई जाए।