♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

5 जनवरी के हल्ला-बोल कार्यक्रम की मीटिंग में आज कई संगठनों ने दिया समर्थन

नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ द्वारा राजनीति शह पर की गई कार्यवाही के परिणामस्वरूप आमजन में प्रशाशन के खिलाफ बेहद आक्रोश है जिससे सर्वसमाज ने 5 जनवरी को श्री डूंगरगढ नगरपालिका में व्याप्त भृष्टाचार के खिलाफ हल्ला-बोल कार्यक्रम रखा गया। सारस्वत कुण्डीया चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रवक्ता वीनीत तावणियां ने बताया की आज विश्वरकर्मा मंदिर में आयोजन की रूपरेखा पर बैठक रखी गयी जंहा कई संगठनों ने अपने लेटरपेड पर नगरपालिका के खिलाफ 5 जनवरी के हल्ला बोल को अपना सनर्थन दिया। जिनमे दुर्गावाहिनि की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी,बजरंगदल इकाई श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष राजेश,पालीवाल ब्राह्मण समाज समिति श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष मूलचंद पालीवाल,सनातन संस्कार संस्था के संयोजक मानाराम,हिन्दू जागरण मंच इकाई श्री डूंगरगढ़ के संयोजक बनवारी पारीक,स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक वासुदेव सारस्वत आदि ने अपने लेटरपेड पर सारस्वत कुण्डीया अग्रणी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण तावणियां को नगरपालिका की अन्याय पूर्ण कार्यवाही के खिलाफ तन मन धन से सहयोग देने की बात कही। विश्वकर्मा मंदिर में हुई बैठक में जुगल किशोर तावणियां,सुरेन्द चुरा,श्याम सुंदर पारीक,राजेश शर्मा,भवानी तावणियां,सुनील तावणियां आदि ने अपने विचार व्यक्त किए एंव श्याम सारस्वत,साजन बोहरा,फ़तेंद्र शर्मा, पवन इंदौरिया,भवानी उपाध्याय,संजय शर्मा,रजत आसोपा आदि उपस्थित रहे।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000