लाभचंद बाफना बने प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सयोंजक
साजा विधानसभा के पूर्व विधायक श्री लाभचंद बाफना जी को प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक बनाए जाने पर साजा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने श्री बाफना जी को संगठन में नये जवाबदारी मिलने से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी एव बधाई दी। युवा मोर्चा साजा मडंल नेमसिंह सेन युवा नेता समस्त भाजपा कार्यकर्ता सोमई खुर्द
इस अवसर पर मौजूद रहे ।