राजस्थान मौसम अलर्ट : इन जिलों में ओलावृष्टि-बारिश की चेतावनी
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में हाड़ कंपाने वाली ठंड ने जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. तापमान (Temperature) में लगातार गिरावट के बाद रेगिस्तान में ठिठुरन लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन मौसम विभाग (Weather department) के अलर्ट के बाद लोगों की परेशानियां और बढ़ने वाली है. ऐसे में अब रेगिस्तान के लोग ठंड के थर्ड डिग्री टार्चर के लिए सावधान हो जाइए.
रेगिस्तान में जोर पकड़ रही ठंड
रेगिस्तान में सर्दी लगातार अपना जोर पकड़ती जा रही है.
वैसे तो ठंड की मार से राजस्थान की सभी जिले चपेट में आ गए हैं लेकिन आने वाले दिनों में चार संभागों की स्थिति और खराब होने वाली है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद येलो अलर्ट के बाद अब ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर संभाग में ओलावृष्टि के साथ साथ बारिश की चेतावनी दी है.
तापमान में गिरावट, लेकिन ठिठुरन बरकरार
प्रदेश में बीते 48 घंटों में तापमान में बढ़ोतरी जरूर हुई है लेकिन इसके बावजूद भी राजस्थान के लोगों को राहत नहीं मिली है. प्रदेश में करीब 6 से 7 डिग्री तक औसत तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इनमें से आधा दर्ज जिलों में करीब 9 से 10 डिग्री तक रात का तापमान बढ़ा है. इस दौरान भीलवाड़ा में सबसे अधिक 11 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. जयपुर (Jaipur) में 10 डिग्री, पिलानी में 10 डिग्री, सीकर में 11 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 10 डिग्री, माउंटआबू 8 डिग्री, चूरु 10 डिग्री रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
आपके जिले में रात का तापमान
अजमेर 12.6 डिग्री, भीलवाड़ा 13.4 डिग्री, वनस्थली 10 डिग्री, जयपुर 12.4 डिग्री, पिलानी 10.6 डिग्रीसीकर 11 डिग्री, कोटा 10.3 डिग्री, स.माधोपुर 10.8 डिग्रीबूंदी 9.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 14.5 डिग्री, डबोक 10.4 डिग्री, बाड़मेर 10.3 डिग्री, जैसलमेर 7 डिग्री, जोधपुर 12 डिग्री, माउंटआबू 4 डिग्री, फलौदी 7.4 डिग्री, बीकानेर 10 डिग्री चूरू 9 डिग्री, श्रीगंगानगर में 4.6 डिग्री रात का तापमान दर्ज किया गया है.