बीकानेर – शांति टावर स्थित दुकान में चोरी की वारदात
सर्दी के दिनों में चोरों की बल्ले बल्ले हो जाती है क्योकि सर्दियों में सडक़ पर आना जाना कम रहता है जिस कारण चोर दुकानों पर धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। कोटगेट थाना क्षेत्र के चौतिना कुआ स्थित शांति टावर के दुकान नंबर 314 में अज्ञात चोर ने घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सुबोध कल्याणी पुत्र श्याम सुंदर ने अज्ञात चोर के खिलाफ कोटगेट थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मै अपना आफिस 19 दिस. को बंद करके गया था जब मै 21 दिस. को वापस आफिस आया तो देखा कि ऑफिस का मैन गेट खुला हुआ था तब अंदर जाकर देखा तो अंदर तीन लेपटॉप, चैक बुक व बिजेनस से संबंधित कीमत लीगल कागज तथा कोर्ट संबंधी मुकदमों की समस्त पत्रावालियां गायब मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे ऑफिस में घुसकर यह सभी सामान चोरी कर ले गया है। पुलिस ने सुबोध कल्याणी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच नंदराम को दी गई है।