♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

INDvAUS टीम इंडिया में बड़े बदलाव, रोहित बने उप कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में बड़े बदलाव किया है। शुक्रवार को बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए बताया कि चोटिल उमेश यादव की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘बार्डर-गावस्कर श्रृंखला के दौरान मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उमेश यादव की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। वह श्रृंखला के बाकी बचे दो मैचों से पहले इस चोट से उबर नहीं पाएंगे।’


विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने यादव की जगह टीम में टी. नटराजन को शामिल किया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले शार्दुल ठाकुर को अनुभवी तेज गेंदबाज के बाद मोहम्मद शमी की जगह टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
शमी के दाहिने हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था।’
शमी और उमेश यादव दोनों अपनी चोटों के रिहैब्लिटेशन के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रहेंगे। यॉर्कर विशेषज्ञ 29 साल के नटराजन इस दौरे पर नेट गेंदबाज के तौर पर गए थे लेकिन वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने इस दौरान चार मैचों में आठ विकेट भी चटकाए (एकदिवसीय में दो और टी-20 में छह विकेट)।
उधर दूसरी तरफ रोहित शर्मा अपना 14 दिन का पृथकवास पूरा कर टीम के साथ जुड़ चुके हैं और सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए मैदान में उतरना लगभग तय है। उन्हें बीसीसीआई ने टीम का उप-कप्तान बनाया है। जबकि इससे पहले मेलबर्न टेस्ट में उनकी गैरमौजूदगी में पुजारा को यह जिम्मेदारी दी गई थी।
टीम इंडिया:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर। अश्विन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000