एक साथ टकराई तीन गाड़ियां, एक कि मौत चार घायल
देर रात कार और क्रूजर में भिड़ंत हो गयी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी हैं। घटना पूगल सड़क मार्ग पर पूगल थाना क्षेत्र के एडीएम फांटा के पास की हैं। जहां पर देर रात एक कार और क्रूजर में भिड़ंत हो गई।
इसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। पूगल थाना क्षेत्र के एडीएम फांटा के पास एक साथ तीन वाहन टकराए। कू्रजर में सवार 12 लोगों में से 4 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पूगल थानाधिकारी महेश शीला पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों घायलों को सीएचसी खाजूवाला पहुंचाया।
कार में सवार रामकिशन 5 बीएलडी की मौके पर ही मौत हो गई, जिन्हें पुलिस ने पूगल सीएचसी मोर्चरी में रखवाया। पूगल थानाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि खाजूवाला से पूगल की तरफ आ रही कार ओवरटेक करते समय आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।
ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित हुई कार सामने से आ रही कू्रजर में भिड़ंत हो गई। कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, क्रूजर में 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।