सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा, देखें पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान हो चुका है। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ऐलान करते हुए कहा, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लाखों विद्यार्थी इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उनका इंतजार गुरूवार को खत्म हो गया।
Announcing the date of commencement for #CBSE board exams 2021. @SanjayDhotreMP @EduMinOfIndia @cbse @mygovindia @MIB_India @PIB_India @DDNewslive https://t.co/PHiz3EwFvz
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 31, 2020
इससे पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट करते हुए कहा था, मुझे विश्वास है कि सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले हमारे विद्यार्थी पूर्ण लगन एवं मेहनत से बेहतर तैयारी कर रहे होंगे।
#Students #cbseforstudents #exams2021
@DrRPNishank
@DDNewslive
@airnewsalerts
@PMOIndia
@EduMinOfIndia pic.twitter.com/vIw8jq8hrI— CBSE HQ (@cbseindia29) December 31, 2020
इससे पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट करते हुए कहा था, मुझे विश्वास है कि सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले हमारे विद्यार्थी पूर्ण लगन एवं मेहनत से बेहतर तैयारी कर रहे होंगे।
ये होगा शेड्यूल
बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी
10 जून तक चलेंगी परीक्षाएं
प्रेक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से
रिजल्ट 15 जुलाई को आएगा