पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का राजस्थान में एक्सीडेंट, कार पलटकर ढाबे में घुसी
बताया जाता है कि अजहर अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए सवाई माधोपुर आए थे. वे रणथंभौर जा रहे थे. दुर्घटना के बाद होटल से उनके लिए दूसरी गाड़ी आई. इसमें बैठाकर अजहर और उनके परिवार को ले जाया गया.
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के लिए अजहर और उनके परिवार को अस्पताल ले जाया गया. जहां सबको ठीक पाए जाने के बाद भेज दिया गया. वहीं घायल हुए राहगीर को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई