राजस्थान: पेपर हुआ लीक, भर्ती परीक्षा रद्द
जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (डिग्रीधारी) संयुक्त सीधी भर्ती एक्जाम 2020 को लेकर 6 दिसंबर को आयोजित परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई है।
इसी दिन दो पारियों में परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें पहली पारी में 12 बजे डिग्रीधारकों का एक्जाम हुआ था, जबकि दूसरी पारी में डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई थी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर बीएल जतावत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि डिग्री धारी अभ्यर्थियों के लिए आयोजित परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया है।